
धमतरी | शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलौटी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र संघ का गठन हुआ। जिसमें तीन विशेष पद शाला नायक, अनुशासन सचिव और क्रीड़ा सचिव का चुनाव मतदान प्रक्रिया के द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र- छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक अपने मत का प्रयोग कर छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव किये। शाला नायक के लिये कक्षा 12 वीं से प्रशांत कुमार क्रीड़ा सचिव के लिये कक्षा 12 वीं से यश कुमार निषाद एवं अनुशासन सचिव के लिये कक्षा 12 वीं से कुशल कुमार साहू निर्वाचित हुए।
कक्षा नवमी से बारहवीं के कक्षा नायक एवं अन्य पदों का चयन पिछली कक्षा के प्राविण्य सूची के आधार पर हुआ। चुनाव अधिकारी जे एन सोनवानी सर के नेतृत्व में चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।श्रीमती बघेल मैडम जी के द्वारा सभी चयनित प्रतिनिधियों को अनुशासन बनाये रखने हेतु शपथ दिलये। अंत मे एस के जैन सर के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाया।जिसमें सभी शिक्षकों ए के यादव सर एस के ध्रुव सर सी पी साहू सर एच आर साहू सर एन आर साहू सर वाय के सेन सर एन के साहू सर एच के साहू सर आर पोर्ते मैडम श्रीमती रानी मैडम ने सहयोग किया।