राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों को भरने केंद्र सरकार को जगाने के लिए विधायक का प्रयास है सराहनीय – सोमेश मेश्राम

78

धमतरी | विधायक रँजना डिपेंद्र साहू साडे 4 साल बाद चली चलाई की बेला में जागृति हुई नजर आ रही है चलो जब जागो तब सवेरा राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों तथा शहर के बाईपास मार्ग को शीघ्र खुलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक रंजना साहू अब जाग गई है लेकिन जनता कह रही है कि अब जागने से क्या फायदा 4 साल पहले किया गया |

होता तो बाईपास खुल जाता राष्ट्रीय राजमार्ग अच्छा बन जाता जैसे कांग्रेस की सरकार ने अंबेडकर चौक से लेकर गंगरेल तक के रोड को बनाया वह बातें कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम द्वारा कही गई है उन्होंने आगे बताया कि यह बहुत अच्छा प्रयास विधायक का है कि उन्होंने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शहर के बीच से गुजरने वाले सड़क के हुए गड्ढों के लिए चक्का जाम कर आज बता दिया कि केंद्र सरकार धमतरी शहर के प्रति उदासीन है वहीं दूसरी ओर महापौर विजय देवांगन ने ₹190000000 राशि इसके जीर्णोद्धार के लिए पास कराया है जिसमे टेंडर प्रक्रिया जारी है जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।