महापौर विजय देवांगन ने विंध्यवासिनी वार्ड में बोर खनन का शिलान्यास किया

105

जन चौपाल में वार्ड वासियों ने की थी महापौर से मांग

धमतरी| विंध्यवासिनी वार्ड मे वाल्मीकि गली मे बोर खनन कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,अध्यक्षता जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी,विशिष्ट अतिथि वार्ड वरिष्ठ पार्षद संजय डागौर एवं वार्ड पार्षद एवं एमआईसी मेम्बर कमलेश सोनकर और वार्ड वासियों के करकमलो से संपन्न हुआ।
वार्डवासियों को पानी की समस्या से राहत दिलाने पार्षद कमलेश सोनकर लगातार संघर्षरत रहे।

महापौर विजय देवांगन द्वारा वार्डो की मूलभूत सुविधा को सामने रखने के लिए जन-चौपाल लगाया गया, विंध्यवासिनी वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर एवं वार्ड वासियों द्वारा वार्ड में पानी की समस्या को जन-चौपाल मे रखकर बोर खनन कराने की मांग किए जिसे महापौर ने गम्भीरता से लिया और इस कार्य को करने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया था। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने विभाग में बैठक बुलाकर पास किए जिसे महापौर, सभापति एवं आयुक्त ने स्वीकृति प्रदान किए जिस पर विंध्यवासिनी वार्ड के वाल्मीकि गली मे बोर खनन के शिलान्यास होने पर वार्ड वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम,जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी,वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर सहित नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये

इस अवसर पर राजकुमार साहू, हेमलाल साहू,संतोष देवांगन,इंद्र कुमार साहू,विकास डागौर,पुसया,सरिता चौहान, लक्ष्मी नाग,सविता सारसर,भागवत साहू,रोहिणी ध्रुव,कृष्णा नेताम,राजेश,संजू, लक्ष्मण सहित वार्डवासी उपस्थित थे।