विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में स्काउट गाइड में मील का पत्थर है – प्राचार्य कोठारी

104

मगरलोड/धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह मगरलोड में स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्काउट 50 गाईड 75 संचालक मंडल 10 सर्विस स्काउटर गाइड 04 कुल 139 शिविथी भाग ले रहे हैं शिविर संचालक डॉ गणेश प्रसाद साहू स्काउट मास्टर हैं उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि  विश्राम सिंह दाऊ अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व दिलीप कुमार कोठारी प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है|

स्काउट गाइड के कार्य समाज को प्रेरित कर एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं तथा प्रशिक्षण के माध्यम से राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं ग्राम का नाम रोशन कर रहे हैं स्काउट गाईड की गतिविधिया नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज गीत ,सैलूट, बाएं हाथ मिलाना ,ध्वजा शिष्टाचार, बीपी सिक्स ,प्राथमिक उपचार ,स्टेचर ,पट्टी, अनुमान लगाना, विभिन्न प्रकार की गांठे, प्लेसिंग ,चार्ट ,हाइक, आदि विषयों का प्रशिक्षण संचालक मंडल द्वारा दिया जा रहा है इसमें मानसिग कपूर, टिकेश्वर पांडे, पूनम कुमार यादव, गणेश्वर साहू, सत्यवान, अमित कवंर गायत्री बोदले, कांति साहू ,मेनका निषाद आदि के द्वारा सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है |