पूर्व विधायक होरा ने किया रंगमंच निर्माण कार्य का भुमिपूजन

114

पूर्व विधायक होरा ने किया रंगमंच निर्माण कार्य का भुमिपूजन

धमतरी| ग्राम लिमतरा में आज दिनांक 23 जुलाई को प्रभारी मंत्री कोटे से स्वीकृत रंगमंच निर्माण कार्य राषि रूपये 3 लाख का भुमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम गुरूमुख सिंह होरा उपाध्यक्ष प्रदेष कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक धमतरी के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दोैरान श्री होरा ने जनसमुह की मुलभूत समास्याओं से अवगत हुऐ एंव उन्हें प्राथमिकता के अधार पर निराकृत करने हेतु आष्वस्त किया। ग्रामवासियो ने भी सहज ही अपनी समास्याएं पूर्व विधायक होरा के समक्ष रखी। इस अवसर पर वसीम कुरैषी ,श्रीमति फागेष्वरी साहू सरपंच ,श्रीमति घमेष्वरी साहू ,अमरदीप साहू,विक्रांत षर्मा ,रामकिषन अग्रवाल,अभिमन्यू सिन्हा,संतोश सिन्हा ,भावेन्द्र अग्रवाल,श्रीमति रोहणी अग्रवाल ,श्रीमति मीना साहू,भगवतीराम साहू,बालमुंकुद साहू ,घनष्याम साहू ,कार्तिकराम ,लोमस कुंभकार,खिलेष साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।