
धमतरी | छत्तीसगढ़ ओलम्पिक कार्यक्रम के तहत ग्राम अमेठी मे राजीव गांधी युवा मितान क्लब के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समरोह छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा के हाथो संपन्न हुआ । खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुये श्री होरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हमारे पारंपरिक खेलो को सहेजने, उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है ।
इसी कड़ी में युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है. क्लब के माध्यम से युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने का अवसर उन्हें मिला है. युवाओं को सामाजिक असमानता, कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में जुड़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन से गांव के लोग अपने मूल परंपरागत खेलो से जुड़ रहे है । कार्यक्रम के दौरान वसीम कुरैषी ,दयाराम साहू ,नीलमणी साहू,विक्रांत षर्मा,अभिमन्यू सिन्हा ,राहूल बख्तानी, कृश्णा मरकाम ,विषु देवांगन ,दिलीप साहू ,हबीब कुरैषी ,केकती अग्रवाल सरपंच ,मानिक राम साहू उपसरपंच,धिरेन्द्र ध्रुव ,डिकेष्वर ध्रुव ,चन्द्रप्रकाष अग्रवाल ,प्रभूलाल यादव ,नरेन्द्र कुमार साहू, पूनम मंडावी ,श्रीमति अनिता ध्रुव ,हमेष्वरी यादव ,सीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित थे ।