
ईडी ने 14 दिन की मांगी थी रिमांड
विशेष अदालत ने 3 दिन की रिमांड की मंजूर
रायपुर । ईडी के शिकंजे में फंसी आईएएस अफसर रानू साहू को आज विशेष अदालत में पेश किया गया। यहां ईडी की ओर से 14 दिन की रिमांड मांगी गई, मगर विशेष अदालत ने केवल 3 दिन की रिमांड दी है।
ईडी की टीम ने आज आईएएस अफसर रानू साहू को सुरक्षा घेरे के बीच राजधानी रायपुर की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया। इस दौरान ईडी की ओर से विस्तृत पूछताछ करने के लिए अदालत से 14 दिन की रिमांड की मांग की। मगर अदालत में विपक्ष द्वारा दी गई दलील के बाद अदालत ने केवल 3 दिन की रिमांड स्वीकृत करते हुए रानू साहू को 25 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
ज्ञात हो कि करोड़ों रूपए के लेनदेन मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार को ही रानू साहू के देवेन्द्र नगर स्थित आफिसर्स कालोनी में दबिश दी थी। इस दौरान ईडी की टीम के हाथ कुछ लेनदेन के दस्तावेज, लूज पेपर आदि लगने की बात सामने आ रही थी। आज ईडी ने आईएएस अफसर रानू साहू को विशेष अदालत में पेश किया था। अब 25 जुलाई तक रानू साहू ईडी की हिरासत में रहेंगी। इस दौरान होने वाली पूछताछ में कुछ नई जानकारी सामने आने की बात कही जा रही है।