एबीवीपी के चक्का जाम मामले में 11 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

152

धमतरी। 19 जुलाई को अंबेडकर चौक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए चक्काजाम के मामले में थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी आशीष रात्रे  की रिपोर्ट पर 11 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज अपराध दर्ज किया गया है।
19 जुलाई की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम और उपस्थित, अनुपस्थित मामले को लेकर चक्का जाम किया गया। चक्का जाम के दौरान छात्र कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। चक्का जाम 2 घंटे से ज्यादा समय तक चला जिससे लोग परेशान हुए। कुछ एंबुलेंस भी फंसी रही। सड़कों में दोनों तरफ से लंबी लंबी कतार लग गई। इसी मामले में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे में थाना सिटी कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे अपने साथियों के साथ किसी काम से कलेक्ट्रेट जाना चाह रहे थे। लेकिन चक्का जाम की वजह से उन्हें लगभग ढाई घंटे तक रुकना पड़ा। थाना सिटी कोतवाली में आशीष रात्रे की रिपोर्ट पर अविनाश दुबे, धनेंद्र साहू, पूजा यादव, जिज्ञासा सिन्हा, वेदप्रकाश साहू, प्रतीक सोनी, सुभाष यादव, माइकल साहू, तोमेश  यादव, उमेश साहू,चिराग आथा सहित 11 एवं अन्य क खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। सभी के खिलाफ धारा 147, 341 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।