श्रम पंजीयन शिविरों का आयोजन 20 जुलाई से

101

धमतरी | ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिकों का पंजीयन/नवीनीकरण/संशोधन के लिए बीते दिनों शिविर आयोजित किए गए थे। उक्त शिविरों में अधिक मात्रा में आवेदन प्राप्त होने के कारण तिथि एवं स्थानों में वृद्धि की गई है। इसके तहत जिले में पुनः 20 जुलाई से 24 अगस्त तक शिविर लगाए जा रहे हैं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि शिविरों के सुचारू संचालन हेतु अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके तहत 20 जुलाई को पोटियाडीह, 26 जुलाई को बगदेही, 27 जुलाई को मोहेरा में, 02 अगस्त को बाजार कुर्रीडीह, 03 अगस्त को कण्डेल, 08 अगस्त को अछोटी, 10 अगस्त को बोरसी, 17 अगस्त को कुकरेल, 23 अगस्त को दर्री और 24 अगस्त को कातलबोड़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में उपस्थित होकर लोग अपना श्रम पंजीयन, संशोधन और नवीनीकरण करा सकते हैं। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक श्रमिकों को उपस्थित होकर लाभ लेने कहा है।