कोस्टापारा वार्ड में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली त्यौहार के मौके पर महिला देवांगन समाज के तत्वधान में हरेली उत्सव का कार्यक्रम किया गया

99

धमतरी | कोस्टापारा वार्ड में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली त्यौहार के मौके पर महिला देवांगन समाज के तत्वधान में हरेली उत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे महापौर विजय देवांगन,उपासना देवांगन,पार्षद राही यादव शामिल हुए, इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली त्यौहार में जिस प्रकार से हमारी परंपरा खेलकूद में रही है उसी को आगे बढ़ाना है और साथ ही साथ हमारे देवांगन समाज को आगे बढ़ाने का काम हम लगातार कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने का हाथ सबसे ज्यादा महिलाओं का रहता है उन्होंने महिलाओं से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा समाज हित में काम करे|
इस कार्यक्रम में धमतरी मंडल अध्यक्ष जगदीश देवांगना एवं मंडल के पदाधिकारीगण,महिला वार्ड अध्यक्ष खुशबू देवांगन ,हेमलता देवांगन कुसुम देवांगन,मीरा देवांगना अहिल्या देवांगन ,दिशा देवांगन , प्रभा देवांगन रूपा देवांगन, वार्ड अध्यक्ष देवेंद्र देवांगन, सुनील देवांगन ,घनश्याम देवांगन ,पहलाद देवगन, कैलाश देवांगन ,नारद देवांगन,देवांगन सचिन देवगन ,मोहित देवांगन हेमंत देवांगन ,योगेंद्र देवांगन युगल देवांगन ,मधुसुदन ,राजू देवांगन आदि उपस्थित हुए।