ग्राम भाटापारा झिरिया के लोगो ने अतिक्रमण हटाकर हरेली के दिन वृहद वृक्ष रोपण किया

118

नगरी l हरेली पर्व के पावन अवसर पर ग्राम भाटापारा झिरिया के ग्रामीण जनों ने हाई स्कूल के समाने शासकीय जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया था।जिसे कब्जा हटाकर ग्राम के बुजुर्ग और युवा साथियों ने हरयाली पर्व की अगमन पर दिनांक 17/07/2023 दिन सोमवार को समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हाईस्कूल के सामने शासकिय जमीन पर वृहद वृक्ष रोपण वन विभाग से लाया गया पेड़ों का उक्त जगह पर पौधरोपण किया।

पौधों रोपण के समय ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।देवकरण निर्मलकर, राजेंद्र निर्मलकर ,गोवर्धन निर्मलकर , अमृतलाल ,कृपा साहू, पवन साहू, जागेश्वर पटेल, मोहन धीवर ,कुलेश्वर धीवर, हरि निर्मलकर, हेमलाल धीवर, सुनील ध्रुव, महेतराम ध्रुव, बुन्देश्वर साहू,चेतन धीवर, भोजबाई साहू ,गौरी साहू ,शिवकुमारी गोस्वामी धनेश्वरी ध्रुव, बनवासा बाई राहुल ध्रुव ,दुर्गेश नगारची, विजय निर्मलकर, योगेश धीवर, फलेश्वर धीवर, मुकेश साहू, नागेश्वर निर्मलकर,लक्ष्य साहू,हेमप्रकाश साहू, विक्की गोस्वामी रूपेंद्र साहू रेंजर।