
आरोपी अर्जुनी थानें क्षेत्र के ग्राम हरफतराई स्कूल के पास खेला रहा था सट्टा
आरोपी के कब्जे से 02 नग हजारों रूपये का लिखा सट्टा पट्टी नंबर,नगद 740/-रूपये किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर जुआ,सट्टा,अवैध शराब, गांजा के खिलाफ रहेंगी कार्यवाही जारी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।
धमतरी | जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई द्वारा अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम हरफतराई स्कूल के पास में एक व्यक्ति द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहे है,की सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं टीम द्वारा तत्काल मौक पर रवाना होकर ग्राम ग्राम हरफतराई स्कूल के पास जाकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमें आरोपी के नाम-: मनीलाल सोनी पिता स्व.गजाधर सोनी उम्र 60 वर्ष साकीन ग्राम हरफतराई, थाना अर्जुनी जिला धमतरी ।
जप्त सामान – 02 नग सट्टा पटटी हजारों रूपये लिखा हुआ, 1 डाट पेन, नगदी रकम -740/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी के अपराध क्र.230/23 द्वारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी श्री राजेश मरई सउनि.बोधन ध्रुव,प्रआर०अजित तारम,आरक्षक खेमू हिरवानी,नागेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।