
02आरोपियों से 1008 नग नशीली कैप्सूल कीमती लगभग 8064/- रूपये एवं बिक्री रकम 560/-रूपये टोटल 8624/-रूपये किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व अवैध कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार चलाया जा रहा अभियान, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों नशीले दवाओं एवं अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
धमतरी | इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा
हमराह स्टॉफ टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी एवं कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि दो अलग अलग व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिक्री करने कि सूचना पर तत्काल रवाना होकर कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत नशीले दवाई बेचने वाले दो आरोपियों पर कि गई कार्यवाही
01 :बस स्टैंड कुरूद देवेंद्र ढाबा के पास
आरोपी-:विकास चंद्राकर पिता दुष्यंत उम्र 25 साल साकिन संजय नगर कुरुद द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से
जप्ती – 03 पैकेट प्रत्येक पत्ता में,08-08 नग कैप्सूल कुल 54 नग कुल 432 नग कैप्सूल वजन 166.32 ग्राम कीमती 3942/₹ ब्रिकी रकम 350/₹ जुमला कीमती 4292/-रूपये जप्ती कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
02-: चरमुड़िया पुल संगवारी ढाबा कुरुद के पास
प्रभावी औषधी नशीली दवाई बिक्री करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर
आरोपी- शेख फिरोज उर्फ़ फिज्जू पिता शेख हनीफ उम्र 42 साल साकिन रिसाई पारा धमतरी के कब्जे से नशीली दवाई
जप्ती – 72 पत्ता मे प्रत्येक में 08-08 नग कैप्सूल कुल 576 नग कैप्सूल वजन 521.76 ग्राम कीमती 4122/- रूपये ब्रिकी रकम 210/रूपये जुमला कीमती 4332/रूपये जप्त कर प्रभावी औषधी नशीली दवाई बिक्री करते पाये जाने पर कुरुद थाना द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध
अपo क्रo 412,413/23 धारा 22(ख) (NDPS)स्वापक औषधी और मानक प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केवट,एएसआई० राजकुमार साहू,एएसआई०संतोषी नेताम,प्रआर० लोकेश नेताम, राकेश साहू, आरक्षक दीपक साहू, मनोज साहू,महेश साहू,राजू भारद्वाज,लुकेश ठाकुर, शिवराज कुर्रे का विशेष योगदान रहा।