वनांचल में सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा उद्देश्य है : रंजना साहू

79

डुबान क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका विधायक रंजना साहू निभा रही है : श्यामा साहू

जनता की सेवा को लक्ष्य मानकर भाजपा करतीं हैं सेवा : उमेश साहू

 वनांचल क्षेत्र के निधि से स्वीकृत ग्राम कोहका में सीसी रोड का भूमिपूजन एवं अकलाडोंगरी सामूदायिक भवन का लोकार्पण विधायक ने किया, विधायक ने कहा वनांचल वासियों को सर्वसुविधाएं देना मेरा उद्देश्य

धमतरी – धमतरी विधानसभा के गंगरेल मंडल के अंतर्गत विधायक निधि से स्वीकृत डुबान क्षेत्र के ग्राम कोहका में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी में साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। विधायक ने समस्त ग्रामीणों पंचायत के सदस्य जनों को निर्माण कार्यों की बधाई देते हुऐ कहा कि वनांचल क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा उद्देश्य है, निरंतर डुबान क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है और इस विकास की कड़ी को बनाए रखने के लिए जनहित को लक्ष्य बनाकर ग्रामपंचायत स्थानीय जनप्रतिनिधि निरंतर काम कर रही है जिससे अब गंगरेल मंडल का डुबान क्षेत्र में भी विकास कार्य हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने कहा कि डुबान क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका विधायक रंजना साहू निभा रही हैं, क्षेत्र का निरंतर दौरा करते हुए निर्माण कार्यों की सौगात क्षेत्र वासियों को दे रहे हैं।

गंगरेल मंडल के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि जनता की सेवा को लक्ष्य बनाकर बहुजन हिताय के उद्देश्य से जनता की सेवा भाजपा करतीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच मोती लाल यादव ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किए और विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किए। विधानसभा क्षेत्र के डुबान दौरा के दरमियान विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने लिया ग्राम अकलाडोंगरी प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का जायजा, स्कूल की व्यवस्थाओं पर स्कूली बच्चों, पंचायत सदस्य, ग्रामीणों व शिक्षकों से की विस्तृत चर्चा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जोहर सिंह साहू, जनपद सदस्य शैलेश मंडावी, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, अनीश देवांगन मंडल उपाध्यक्ष, खूबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, उमेंद्र सिन्हा युवा मोर्चा अध्यक्ष, उमेश मसीह अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, अजय गडरिया आईटी सेल, आनंद मेश्राम मंत्री भोथली मंडल, मोहनराम कुंजाम, संतोष राम उपसरपंच, अशोक कुमेटी ग्राम पटेल, छन्नू मरकाम अकलाडोंगरी ग्राम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।