टे्रन से कटकर बुजुर्ग की मौत

74

बालोद-रायपुर। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी नाला और मडिय़ापारा के मध्य रेलवे टे्रक पर एक बुजुर्ग का शव मिला है। आशंका है कि बुजुर्ग की टे्रन से कटकर मौत हुई होगी। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खुटेरी नाला और मडिय़ापारा के बीच रेलवे पटरी पर एक बुजुर्ग की लाश दो टुकड़ों में देखी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हादसे का माना है। मृतक का शव दो हिस्सों में कटा हुआ मिला, इससे आश्ंाका है कि पटरी पार करते हुए संभवत: बुजुर्ग टे्रन की चपेट में आ गया होगा, इसके चलते उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।