मोतीपुर में वाहनों पर पथराव करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

108

पाटन ।  रविवार को सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई, वहीं मां बेटी को गंभीर चोटें लगी है। दोनों का ईलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। सड़क दुर्घटना में मौके पर दो लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने 7 घंटें तक चक्काजाम कर दिया था। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा बार-बार मुख्य मार्ग से हटने हिदायत दी गई। जब पुलिस मार्ग के मध्य खड़े वाहन को हटाने लगी तभी कुछ लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए वाहन पर बड़े-बड़े पत्थर से तोडफ़ोड़ शुरू किया। पुलिस ने मना करने के लिए सामने आए, तब पुलिस के ऊपर ही पत्थर फेंकने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवी लोगों को हटाया। तरकरीब 7 घंटे तक रायपुर से मोतीपुर, भिलाई 3 मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया गया था।मंगलवार को अमलेश्वर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी महेंद्र पाल उर्फ डायमंड उर्फ गोलू पिता जनक पाल उम्र 24 वर्ष निवासी में भाटापारा मोतीपुर, दूसरा योगेश उर्फ ओगेश त कुर्रे पिता तेजराम कुर्रे उम्र 30 साल निवासी भाटापारा मोतीपुर, तीसरा भागवत सिंगौर र पिता बिसाहू सिंगौर उम्र 50 साल निवासी भाटापारा मोतीपुर, चौथा खुमान यदु पिता स्व. अरुण यदु उम्र 21 साल, निवासी बजरंग चौक खमरिया, पांचवा प्रेम कुमार तूरकाने उर्फ पिंटू पिता शिव शंकर तुरकाने उम्र 28 साल निवासी भाटापारा मोतीपुर, प्रेमचन्द गायकवाड़ पिता राजेंद्र गायकवाड़ उम्र 21 वर्ष निवासी सतनामी पारा मोतीपुर इन सभी आरोपी के खिलाफ आपीसी की धारा 147, 186, 332, 341, 353 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मोतीपुर में हुए पथराव पर अभी वर्तमान में 6 लोगों के ऊपर कार्रवाई हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 20 से 25 लोगों की आगे और गिरफ्तारी की जाएगी।