जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण

93

धमतरी | वैसे तो सभी को अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ न कुछ करना होता है सभी अपना जन्मदिन अपने अपने ढंग से मानते चले आ रहे है इसी कड़ी में आज कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी के अध्यक्ष सगुन पटेल जी के द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने निवास सुंदरगंज वार्ड गोकुलधाम कालोनी में वृक्षारोपण का आयोजन करके मनाया उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित धमतरी महापौर विजय देवांगन ने सगुन पटेल जी को जन्मदिन की बधाई देते हुवे कहा बहुत ही अच्छी सोच विचारधारा के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है|

पर्यावरण का संरक्षण हम सब का दाईत्व है, जिम्मेदारी है हम सब को जागरूक होना पड़ेगा इसी प्रकार सभी अपना जन्मदिवस या अन्य कार्यक्रम ऐसे ही मानते है तो बहुत बढ़िया बात है मैं पटेल समाज के युवा व गोकुलधाम के जागरूक साथियों को साधुवाद देता हु, पटेल समाज के युवा साथी व गोकुलधाम के प्रबुद्ध जनो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में सगुन पटेल, रेखा मेहता, ओमलता पटेल, नेहा पटेल, प्रगति पटेल, बिना नायडू, दिलीप पटेल, बबला पटेल, प्रशांत पटेल, मांगीलाल राठी, गुरुनाथ राव, राजेन्द्र प्रसाद श्रोति, जगदीश मेहता, सुरेश मेहता, डॉ मनमोहन वैष्णव, पपेश जैन, भानुप्रताप पटेल, प्रहलाद पटेल, प्रकाश पटेल, भागवत पटेल, कमलेश पटेल, संतोष पटेल अमनगिरि गोस्वामी, नरेंद्र चंद्राकर, पवन चंद्राकर, विक्की राव, किशोर, जोगेन्द्र खंडेलवाल, कुलदीप जैसवाल एवं कालोनी के लोग उपस्थित थे |