
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार की सुबह युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पलारी थाना क्षेत्र के तहत ग्राम कोडिया के मुक्तिधाम 26 वर्षीय युवती का शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि युवती की हत्या की गई है। शव दो से तीन दिन पुराना होने की बात भी कही जा रही है। वहीं पुलिस मृतका की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।पलारी पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक युवती का शव गांव के मुक्तिधाम के पास छोटे से गड्ढे के पास पड़ा मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
युवती ने काले रंग का जींस ओर काला टी शर्ट पहनी थी। पुलिस को शव के पास एक कपड़े का बैग भी मिला। यही नहीं मृतका के हाथ का आधा हिस्सा कुत्तों ने खा लिया। यहीं नहीं मौके से पुलिस को युवती को घसीटे जाने के निशान मिले हैं। रविवार सुबह खेतों में जा रहे लोगों में से एक डबरी की ओर गया। यहां बदबू आने पर वह पास जाकर देखा तो युवती का शव पड़ा हुआ था।शरीर पर चोट के निशान, सिर पर मारा गया पत्थरशव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची। लड़की का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। पुलिस के मुताबिक मृतक युवती की उम्र 25 से 28 के बीच की हो सकती है। मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। सिर पर किसी भारी चीज से मारने के निशान भी हैं। पुलिस मानना है कि युवती की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तस्वीर और भी साफ हो जाएगी।