कार की टक्कर से अधेड़ की मौत, सड़क पार करते समय हादसा, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

99

जाजगीर । जांगजीर-चांपा में शनिवार देर रात कार की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी। इसके चलते वह उछलकर सड़क किनारे गिरा और सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसा होते देख गुस्साए लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। इसके चलते नेशनल हाईवे-49 करीब दो घंटे तक बंद रहा। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और किसी तरह से ग्रामीणों को समझाया गया। हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र में हुआ है। घर के सामने ही कार टक्कर मार भाग निकलीजानकारी के मुताबिक, अमरताल गांव निवासी राज कुमार यादव (45) का रायपुर-रायगढ़ को जोडऩे वाले हृ॥ 49 के किनारे घर है।

राजकुमार एबीके कंपनी में काम करता था। वह शनिवार रात करीब 9 बजे पैदल ही घर जा रहा था। घर के पास पहुंचते ही वह हाईवे पार करने लगा। तभी जांजगीर की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजकुमार यादव सड़क किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रायपुर-रायगढ़ रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे के साथ आश्रित को प्लांट में नौकरी दिलाए जाने की मांग करते रहे। जाम के चलते कई वाहन वहां फंस गए। इस बीच अकलतरा के प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार भी पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। वहीं एबीके प्लांट ने नौकरी देने की बात कही, जिसके बाद जाम खत्म हुआ।