
कोरबा-रायपुर । दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित दर्री डेम के पास बीती रात एक सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा कल देर रात दर्री डेम के निकट हुआ है। एक कार में सवार तीन युवक काफी तेज गति से आ रहे थे। इसी दौरान वे सड़क पर बैठे मवेशियों को ठोकर मारते हुए कार सहित अनियंत्रित हो गए और सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़े। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार यश गोयल 28 साल पिता- मनोज गोयल निवासी एसएस ग्रिन कोरबा, दीपक सिंह 22 साल पिता- सदानंद सिंह निवासी राताखार तथा रुपेश गोयल 28 साल पिता- श्याम गोयल निवासी डीडीएम रोड की मौते पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया तथा मृतकों का शव पीएम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।