लव जिहाद का शिकार बनी युवती : आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

132

बिलासपुर-रायपुर । शहर मेंं रहकर पढ़ाई और जॉब करने वाली युवती लव जिहाद का शिकार बन गई। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण किया और इसके बाद वह मुकर गया। युवती की शिकायत पर संकरी थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों ने बताया कि पीडि़ता बाहर की रहने वाली है। वह शहर में आकर जॉब के साथ ही साथ अपनी पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती आरोपी आकिब जावेद से हुई। आरोपी ने अपनी ऊंची पहुंच होने का झांसा देकर युवती से नजदीकी बढ़ाई और इसके बाद उसने नौकरी लगवाने के नाम पर शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद आरोपी पीडि़ता का लगातार दैहिक शोषण करता रहा। युवती ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने युवती को इस्लाम कबूल करने के बाद ही शादी करने की बात कही। इस पर युवती ने इस्लाम कबूल करने से मना किया तो आरोपी भी शादी की बात से मुकर गया। थक-हारकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करानी चाही तो आरोपी उसे धमकाने लगा। उसने अपने भाई के पुलिस विभाग में होने तथा खुद की ऊंची पहुंच दिखाते हुए युवती को लगातार धमकाना शुरू कर दिया। तंग आकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आकिब जावेद निवासी कुम्हारपारा जरहाभाटा बिलासपुर के खिलाफ  धारा 376 के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।