
झुरहा टोला | पारिवारिक एवं जमीन संबंधी विवाद से हुई थी हत्या , डौंडी पुलिस ने किया हत्यारे को गिरफ्तार।० 24 घण्टे में आरोपी हिरासत में।दल्लीराजहरा, 26 जून (आरएनएस)। डौंडी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झुरहाटोला में 22 जून गुरुवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बसंतीन बाई तारम की हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण सिंह उके के मार्गदर्शन में डौंडी थाना प्रभारी कैलाशचंद्र मरई के नेतृत्व में घटना के बाद से ही एक विशेष टीम का गठन कर इस मामले की विवेचना की जा रही थी ।थाना प्रभारी मरई ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों और सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि मृतिका एवं उसके परिवार का पड़ोस में रहने वाले डामेन्द्र कुमार धलनिया से जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था, वहीं घटना के दिन भी विवाद होने की बात पता चली थी और साथ ही घटना के बाद से डामेंद्र भी फरार हो गया था ।
जिसके बाद शनिवार को मुखबिर के माध्यम से आरोपी के कुसुमकसा के रेल्वे स्टेशन के पास तालाब के किनारे छुपे होने की जानकारी मिलने पर तत्काल बताई गई जगह पर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर डामेंद्र धलनिया ने बसंतीन बाई तारम की हत्या का अपराध करना स्वीकार किया । हत्या में प्रयुक्त चाकू को बताई गई जगह से जप्त कर आरोपी डामेंद्र धलानिया पिता चंद्रशेखर धलनिया उम्र 26 वर्ष ग्राम झुरहाटोला निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।इस प्रकरण की विवेचना में थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश मरई, सुउनि निर्मल यादव, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, विष्णु तारम, आरक्षक युगल किशोर, खिलावन सिन्हा, जसवंत नेताम, जानेश्वर करचा का विशेष योगदान रहा, वही 48 घंटों के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवियों ने बालोद जिले के उच्च अधिकारियों सहित पूरे थाना स्टाफ की सराहना की ।आरोपी द्वारा मृतिका के साथ अपराध करना स्वीकार करने पर हत्या में प्रयुक्त ईट एवं धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरूद्ध किया गया । एक नग हत्या में प्रयुक्त खुन से लतपथ चाकू और 05 नग ईट खुन से लतपथ जब्त किया गया। डामेन्द्र कुमार धलनिया पिता-चन्द्रशेखर उम्र 26 वर्ष, ग्राम- झुरहाटोला को पकडऩे और प्रकरण के विवेचना थाना प्रभारी डौण्डी उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई सउनि निर्मल यादव प्रआर ज्ञानेश चंदेल प्रआर विष्णु तारम आर. युगल किशोर लोहले आर.खिलावन सिन्हा आर.जसवंत नेताम आर. जानेश्वर करचाल आर. पवन मेश्राम की सराहनीय भूमिका रही |