
06 सटोरियों से नगद 16110/- रूपये,06 नग हजारों के सट्टा पट्टी सहित लेखन सामाग्री किया गया जप्त पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ हुसैन शेख द्वारा अभियान चलाकर जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।
धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी पुलिस धमतरी श्री के.के.वाजपेयी एवं एसडीओपी०कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में आज थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, अर्जुनी, कुरूद द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग जगहों पर की गई वैधानिक कार्यवाही।
थाना कोतवाली से 03 प्रकरण
01-थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजेश बांधे पिता विष्णु प्रसाद बांधे उम्र 33 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड पानी टंकी के पास धमतरी द्वारा फारेस्ट ऑफिस के सामने शिव मंदिर धमतरी के पास सट्टा खेलाने वाले सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते धमतरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से हजारों रूपए की सट्टा पट्टी और करीब 1510/- रूपये नगद एवं एक पैन बरामद किया गया है।
02 सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत बिरेन्द्र बांधे पिता श्याम लाल ढीमर उम्र 56 वर्ष साकीन आमापारा गौरा चौरा के पास धमतरी द्वारा आमापारा गौरा चौरा धमतरी के पास सट्टा खेलाने वाले सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते धमतरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से हजारों रूपए की एक सट्टा पट्टी और करीब 1370/- रूपये नगद एवं एक पैन बरामद किया गया है।
03 सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अमन गायकवाड़ पिता संजय गायकवाड़ उम्र 19 वर्ष,साकिन साल्हेवार पारा धमतरी द्वारा बस स्टैंड धमतरी के पास धमतरी के पास सट्टा खेलाने वाले सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते धमतरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से हजारों रूपए की एक सट्टा पट्टी और करीब 10170/- रूपये नगद एवं एक पैन बरामद किया गया है।
तीनों आरोपियों से कुल टोटल जुमला 13050/- रूपए तीन पैन एवं लाखों के तीन सट्टा पट्टी बरामद किया गया है।
थाना सिटी कोतवाली द्वारा तीनो सटोरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
थाना अर्जुनी से 01 प्रकरण
01 थाना अर्जुनी क्षेत्रांतर्गत अरुण साहू पिता अशोक साहू उम्र 22 वर्ष साकिन पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी द्वारा कोलियारी बाजार चौक के पास सट्टा खेलाने वाले सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते अर्जुनी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से हजारों रूपए की एक सट्टा पट्टी एवं 460/-रूपये नगद एवं एक पैन बरामद किया गया है।
एवं सटोरिये के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
थाना कुरुद से 2 प्रकरण
01 थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत आरोपी -कमलेश खरे पिता स्व पन्ना लाल खरे उम्र -48 साकिन -धोबिन पारा कुरुद द्वारा सट्टा लिखते
जप्ती सामान -1400/- नगदी और एक नग हजारों के सट्टा पट्टी, एक नग पेन जप्त किया गया।
02- थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत आरोपी -मुन्ना पाल पिता- अल्फ़्रेड पाल
उम्र -65 साकिन – संजय नगर कुरुद द्वारा सट्टा लिखते
जप्ती सामान- 1200/- नगदी और सट्टा पट्टी,एक नग पेन जप्त किया गया।
एवं दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुरूद में धारा-3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
एवं 06 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रणाली वैद्य,प्रआर० बिरेन्द्र बैस,जामवंत देशमुख, सतेन्द्र दिक्षित,आरक्षक कमलेश साहू,इंद्र कुमार ध्रुव। थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई, सउनि०प्रआर०संपत संभाकर,आर०खेमू हिरवानी ,अंकुश नंदा, नागेंद्र सिंग,थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट,एएसआई०संतोषी नेताम,प्रआर० विजय बैरागी,प्रआर० लोकेश नेताम,आर मनोज साहू,आर किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।