कुरूद पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब परिवहन कर बिक्री करने वाले दो अलग अलग मामले के दो आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

113

02आरोपियों से 32 पौवा एवं 38 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती लगभग 8600/- रूपये एवं दो प्रयुक्त वाहन कीमती लगभग टोटल 60,000/-रूपये किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार चलाया जा रहा अभियान

धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.06.2023 को हमराह स्टाफ टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी एवं शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने हेतु मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्र. CG 04 DU 8229 में देशी शराब दुकान से कुरूद की ओर जा रहा है।

कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही करने पर कुरूद चर्रा मुख्य मार्ग मीरा दत्तार के पास में आरोपी तोरण लहरे पिता राजकुमार लहरे उम्र 45 वर्ष साकिन सिवनी कला अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्र० CG 04 DU 8229 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 38 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद बिकी हेतु ले जाते पकड़ा गया।
आरोपी को उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होने से आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 38 पौवा देशी मसाला कुल 6.840 लीटर किमती 4180 एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्र. CG 04 DU 8229 कीमती लगभग 30,000/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी तोरण लहरे पिता राजकुमार लहरे उम्र 45 वर्ष साकिन सिवनी थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

*दूसरा मामला*-: आरोपी रूपेन्द्र साहू पिता यशवंत साहू, उम्र 28 वर्ष साकिन पुराना मण्डी चौक दानी पारा कुरूद अपने स्कूटी एक्टिवा ग्रे कलर क्र. CG 05 AH 7933 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 32 पीवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद बिकी हेतु ले जाते पकड़ा गया। आरोपी को शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात नही होने से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 32 पौवा देशी मसाला कुल 5.760 बल्क लीटर किमती 3520/- एवं स्कूटी एक्टिवा ग्रे कलर क्र. CG 05 AH 7933 कीमती लगभग 30,000/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रूपेन्द्र साहू पिता यशवंत साहू उम्र 28 वर्ष साकिन पुराना मण्डी चौक दानी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीपा केवट,सउनि०सुरेश नंद,प्रआर० लोकेश नेताम,आर० महेश साहू,राजू भारद्वाज,मिथलेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।