
आमजनों से अधिक से अधिक रक्तदान करने एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नैतिक मतदान करने की अपील
धमतरी । विश्व रक्तदान दिवस पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव ने अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया एवं स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्वीप जिला नोडल अधिकारी द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षु नर्स, बाह्य रोगी कक्ष में जांच कराने आये मरीजों को स्वीप गतिविधि के उद्देश्य की जानकारी दी जिसमें 18 वर्ष से अधिक से उम्र का हर व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। जिले में विशेष रूप से पुनरीक्षण का कार्य भी चल रहा है। अगस्त 2023 की स्थिति में जो भी व्यक्ति 18 वर्ष पूर्ण कर लेगा वह मतदाता के रूप में अपने मताधिकार को प्रयोग कर सकता है। 18 वर्ष पूर्ण युवा मतदाता के रूप में अपना नाम अवश्य जुड़वाये। स्वीप का दूसरा पक्ष नैतिक मतदान का होता है जब भी हम एक मतदाता के रूप में मतदान करने जाते हैं तो हमें नैतिकता के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नोटा का भी विकल्प उपलब्ध कराया गया है। अगर कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आता है तो उस विकल्प को भी चुना जा सकता है। हमारा एक वोट देश की तकदीर बदल सकती है इसे हम सबको समझने की जरूरत है। रक्तदान और स्वीप कार्यक्रम का यह आयोजन इंडियन रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किया गया। वहीं प्रशिक्षु नर्स द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया।
जिला अस्पताल में इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ने लोगों से अपील किया कि जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती।
उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर में ईलाज के दौरान खून की कमी होने की वजह से हर साल लाखों लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं, लेकिन जब कोई इंसान रक्तदान करता है तो यह एक जीवन रक्षक उपहार की तरह लोगों की जान बचाने का एक बहुत बड़ा जरिया बन जाता है। जब लोग रेग्युलर बेस पर रक्तदान करते हैं तो यह शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वस्थता भी बनी रहती है। इंडियन रेडक्रास सोसायटी के अनुसार रक्तदान करने से लोगों का स्ट्रेस लेवल कम होता है। वहीं जिला अस्पताल में आयोजित विश्व रक्तदान दिवस शिविर में आज 30 युनिट रक्त एकत्रित हुआ है, जिसमें जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी की सहभागिता रही।