
धमतरी । छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर धमतरी जिला क्रिकेट संघ अंडर-23 की टीम का ट्रायल दिनांक 13.06.2023 दिन मंगलवार को पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में प्रातः 6.00 बजे से प्रारंभ होगा । उक्ताशय की जानकारी देते हुए धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर, धमतरी जिला के समस्त शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ड्यूज बाल क्रिकेट खिलाडियों को प्रस्तावित ट्रायल में भाग लेकर धमतरी जिला क्रिकेट टीम में अपना चयन कराने हेतु कहा है । प्रस्तावित ट्रायल श्री सकुश गुप्ता सहसचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में प्रारंभ होगी ।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को निम्न नियमों के पालन करना आवश्यक है
1. प्रत्येक खिलाडी का धमतरी जिला क्रिकेट संघ में पंजीयन अनिवार्य है ।
2. 2023-24 सत्र हेतु, अंडर-23 क्रिकेट टीम में भाग लेने वाले खिलाडियों की कट ऑफ डेट 01.09.2000 से 31.08.2024 निर्धारित है ।
3. ट्रायल में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाडी को मूल मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र के साथ डिजीटल जन्मप्रमाण