
महात्मा गांधी के ग्राम सुराज सपने को मुख्यमंत्री ने साकार किया – हितेश गंगवीर
युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस का गौठानो में श्रमदान और गौसेवा का कार्य निरंतर जारी
धमतरी | युवा कांग्रेस का मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम देवरी,झिरिया,सेमरा बी और छाती के गौठान पहुँचा,जहाँ श्रमदान,गौ सेवा की गई और वरिष्ठ जनों के साथ गौठान समिति एवं महिला समूह के सदस्यों का सम्मान किया गया।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया कि हम लगातार धमतरी विधानसभा के सभी गौठानो में जा रहे है प्रत्येक गौठान में हमें कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है,हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल ने जो जन हितैषी योजनाएं चलाई है उसका परिणाम है कि अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बेहतर है और यहाँ के जनसामान्य की क्रय शक्ति भी अन्य राज्य के नागरिकों की क्रय शक्ति से अधिक है,उन्होंने महात्मा गांधी के ग्राम सुराज के सपने को सच करके दिखाया है।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम मोर गौठान मोर अभिमान ने युवाओं और बुजुर्गों के बीच एक सेतु का काम किया है,आज के डिजिटल युग में जब दो पीढ़ियों का अंतराल काफ़ी बढ़ गया है,जिसे हम सामान्य भाषा में जनरेशन गैप कहते है को कम करने का काम युवा कांग्रेस की इस पहल से हुआ है,अपने गाँव के बड़ो से मिलकर उनसे संवाद करके और उनके साथ मिलकर उनके सानिध्य में श्रम दान करके युवाओं में आत्म संतुष्टि की भावना का विकास हो रहा है और वे स्वयं आगे आकर अपने बड़ो का सम्मान कर रहे है।इस दौरान जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान, छाती सरपंच राकेश देवांगन , गौठान अध्यक्ष दुदेश्वर यदु , उपसरपंच कमलेश चंद्राकर , इकाई अध्यक्ष चैतराम साहू , युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव राजेन्द्र चन्द्राकर ,पंच शिव चंद्राकर ,पंच गैंद निर्मलकर , ग्रामीण बालमुकुंद ध्रुव , शुभम यदु , प्रमोद चन्द्राकर, राजीव युवा मितान अध्यक्ष मोनार्क झिरिया सरपँच मनराखन ध्रुव ,गौठान अध्यक्ष अजय सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक श्रीराम सिन्हा , चिंता राम यादव , मानसिंह ध्रुव , चुनुलाल यादव , कृष्णा यादव , नेमिचंद पटेल , दीनदयाल सिन्हा, गजेंद्र ध्रुव ,हरीश पटेल ,सूर्यकांत पटेल ,ललित साहू,देवरी जय माँ दुर्गा महिला समूह अध्यक्ष गोमती यादव , सुलोचना साहू , लुकेश्वरी यादव , सकून बाई , सोनकुँवर , सेशकुमारी , प्रीति यादव , गेंदी बाई , गौठान अध्यक्ष अर्जुन ओझा , सरपँच रामनारायण ध्रुव ,उपसरपंच शोभा सिन्हा ,सदस्य देवराज धीमर ,लेखपाल साहू , नरेश यादव , संतोष यादव , गजानंद साहू , सेमरा बी गौठान समिति अध्यक्ष राजेंद्र साहू , संतोष यादव , सहदेव ध्रुव,रूदेश्वर विश्वकर्मा , राधू पटेल , महिला गौठान समूह कोमिन पटेल , भलेश्वरी डाहरे , सन्तोषी विश्कर्मा कृतिका पटेल , बिसरी साहू , दिनेश राजपूत पूर्व सरपंच , तेजराम चन्द्राकर ग्रामीण सचिव , कमल साहू उपसरपंच केशव साहू सचिव राजीव युवा मितान टिकेश्वर पटेल नारद साहू , गौतम साहू , प्रेम सागर , देविका चंदन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।