एनएसयूआई गाँव गाँव मे जाकर कर रही छात्र जोड़ो संवाद

95

धमतरी । एनएसयूआई का अभियान लगातार गति पकड़ते जा रहा है एनएसयूआई के कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रतिदिन गाँव गाँव मे जा कर युवा छात्र से मुलाकात कर छात्र जोड़ो संवाद कर रहे है । भुपेश सरकार की योजनाओं के बारे में बता कर एनएसयूआई की सदस्यता दिलाने का कार्य कर रहे है । इसी सिलसिले में धमतरी विधानसभा के ग्राम पोटियाडीह, ग्राम परसतरई में छात्र जोड़ो संवाद हुआ ।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सुराजी गांव योजना के अंतर्गत ‘नरवा, गरवा, घुरवा, बारी’ भुपेश सरकार की सोच को दर्शाता है । इसका उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को परंपरागत घटकों को संरक्षित तथा पुनर्जीवित करते हुए गांवों को राज्य की अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाना है। साथ ही पर्यावरण में सुधार करते हुए किसानों तथा ग्रामीणों की व्यक्तिगत आय में वृद्धि करना है। जो कि आज काफी अच्छे ढंग से चल रहा है । हर वर्ग इससे खुश है ।

शिक्षा क्रांति का मजबूत नींव रख रहे मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा योजना* के तहत नवीन कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, आईआईटी, बीटेक, ट्रिपल आईटी, एमटेक, एमबीबीएस इत्यादि की पढ़ाई सहित विदेशों में अध्ययन करने के लिए भी श्रमिकों के बच्चों को सहायता दी जा रही है। इन सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने के लिए श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश शुल्क, शैक्षणिक शुल्क, आवास एवं भोजन शुल्क में सहायता प्रदान करने के साथ ही प्रतिवर्ष स्टेशनरी के लिए भी 2 हजार रूपए की सहायता प्रदान किया जा रहा है ।

इस दौरान तेजप्रताप साहू,पारस साहू,ऋषि साहू,प्रभात साहू,विनय गंगबेर,रवि साहू,राहुल साहू,पुनेश हिरवानी,अभिषेक पूरी गोस्वामी सहित दर्जनों छात्र व युवा उपस्थित रहे ।