राज्यस्तरीय हाईक में जिले के 03 प्रतिभागियो ने दी सहभागिता

138

धमतरी हाइकर्स की टीम ने किया एडवेंचर व नेचर स्टडी

धमतरी । भारत की सांस्कृतिक विविधता एवं समृद्ध विरासत, अनेकता में एकता और राष्टीय एकता को मजबूत करने के उददेश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय 08 दिवसीय हाईक राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार और राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में किया गया जिसमें धमतरी जिले से तीन प्रतिभागियों सहित राज्य के 147 स्काउटर-गाइडर ने सहभागिता देते हुए उत्तर भारत के पंजाब और हिमाचल राज्य का सांस्कृतिक और प्राकृतिक अध्ययन किया तथा साहसिक गतिविधियों मे भी भाग लेकर स्काउटिंग गतिविधियों के साथ ही शैक्षिक और एडवेंचर एक्टिविटीज का आनन्द लिया।

धमतरी जिले से चयनित प्रतिभागियों में स्काउटर दुर्गेश द्विवेदी, गाइडर डोलेश्वरी साहू एवं श्वेता गजेन्द्र ने हाईक स्थल अमृतसर एवं मनाली का भ्रमण कर सांस्कृतिक और वहां के लोगों के जनजीवन, रहन-सहन एवं प्राकृतिक, सामाजिक और आर्थिक जनजीवन का अध्ययन किया।
स्काउटर गाइडर ने किया प्राकृतिक अध्ययन एवं शैक्षणिक भ्रमण-
इस हाईक कार्यक्रम में राज्य के स्काउटर-गाइडर द्वारा पंजाब राज्य के अमृतसर में जलियावाला बाग का ऐतिहासिक महत्व, स्वर्ण मंदिर की व्यवस्था, भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी-वाघा बार्डर में सांध्यकालीन परेड मे अर्द्धसैनिक बल भारतीय सीमाप्रहरी बीएसएफ के शौर्य और पराक्रम से युक्त आकर्षक परेड ने न केवल देश-विदेश के सैलानियों सहित मौजूद लाखों दर्शको का मन मोहा अपितु मौजूद दर्शको को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत भी कर दिया। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर मे मत्था टेककर वहां के परिसर में स्थित लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर व्यवस्था की जानकारी तथा सिक्ख समुदाय द्वारा पूरे रास्ते में मीठी शर्बत छबील का वितरण व लोगो के प्रति सेवाभाव की जज्बे को अनुकरणीय तथा मानवता की सेवा में मील का पत्थर बताया।
अमृतसर और मनाली के ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलो का किया भ्रमण-
प्रतिभागियों द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य के हिल स्टेशन मनाली में स्थित हिडिम्बा मंदिर, घटोत्कच्छ मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, अटल टनल, सेवबाग, मालरोड, बौद्ध मंदिर का दर्शन एवं पौराणिक महत्व की जानकारी ली। मनाली से रोहतांग पास वैली रूट में बर्फ के पैचेस में स्लेस, स्केटिंग, स्नो स्कूटर राइडिंग, बर्फबारी का लुफत भी उठाया तथा बर्फ की सफेद चादर में फैली बफीर्ली वादियों के मनमोहक नजारे का लुफत लिया। हाईकर्स की टीम द्वारा सोलांग वैली में रिवर-रॉफ्टिंग, जिपलाइन, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, स्नो स्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का भी आनंद लिया। पहाडों मे निवासरत लोगों की दिनचर्या, रीति-रिवाज, परंपराओं, रहन-सहन और संस्कृति का भी विस्तृत अध्ययन किया। कुल्लू जिले में रिवर-राफटिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का भी प्रतिभागियों द्वारा आनंद लिया गया। देवदार के विशालकाय पेड, चीड, ख्ुामानी, रामफल, स्टाबेरी, सेब के बागान, पहाडों में सीढीदार खेती, हैण्डीका्रफट, विश्व प्रसिद्ध पश्मीना शा्ल व कुल्लू शा्ल की कशीदाकारी एवं स्थानीय हस्तकला से युक्त हैण्डीका्रफट उत्पादों का अध्ययन भी किया। सभी स्काउटर गाइडर ने बताया कि इस व्यावहारिक जानकारी को अपने अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सा़़झा करेंगे जिससे उनके शैक्षिक ज्ञान में वृद्धि होगी।
हाईक टीम में राज्य सचिव कैलाश सोनी, एसओसी डॉ. करूणा मसीह, डीओसी सीमा साहू, राज्य मुख्यालय से दिलिप पटेल, धनुष सिन्हा सहित राज्य से जिलेवार 147 प्रतिभागियो ने हाइकिंग की।
प्रतिभागियों को जिला संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पांडेय, जिला मुख्य आयुक्त, आलोक जाधव, डीईओ ब्रजेश बाजपेयी,डीओसी नेमलाल गंगेले, मंजूषा साहू, जिला सचिव धर्मेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष हनुमान सिंह वर्मा, टिकेश्वर पाण्डेय, जिला संयुक्त सचिव रजनी जगताप स्थानीय संघ धमतरी सचिव मोहितराम बनपेला, अध्यक्ष एन. आर.यादव सहित जिले के समस्त स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियों ने राज्यस्तरीय हाईक के लिए सभी सक्रिय स्काउटर-गाइडर को हर्ष जाहिर करते हुए बधाई दी।