
धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के द्वारा आज 31 मई तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यक्रम रखा गया तथा जन जागरण के लिए नशा मुक्त भारत अभियान मोटर साइकिल रैली निकाली गई |
नशा मुक्त भारत अभियान का विधिवत शुभारम्भ माननीय अतिथि भ्राता चंद्रकांत कौशिक जी,अपर कलेक्टर जिला धमतरी, माननीय भ्राता श्री अखिलेश तिवारी जी उप संचालक समाज कल्याण विभाग धमतरी, माननीय भ्राता गजानंद साहू बाल कल्याण अधिकारी धमतरी तथा ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी तथा कामिनी कौशिक जी के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर हुवा |
ब्रह्माकुमारीज धमतरी जिले की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में मुख्यालय माउंट आबू में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ हुवा , भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज के साथ MOU किया | इसके बाद छत्तीसगढ़ लेवल पर रायपुर में दिनांक 14 मई को माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में ब्रह्मा कुमारी ज शंतिसरोवर में इस अभियान का शुभारम्भ हुवा | तथा आज 31 मई को नशामुक्त धमतरी बनाने के लिए इस अभियान का शुभारम्भ ब्रह्माकुमारी सरस बहन को अभियान का कलश तथा ब्रह्माकुमार गुलाब भाई ,ब्रह्माकुमार तुर्यानंद भाई को झंडा देकर अभियान की जिम्मेवारी सोपी गई है |
आगे सरिता दीदी ने कहा आज 10 से 17 वर्ष के बच्चे नशे के गिरप्त में जादा आ रहे है | 5500 बच्चे प्रतिदिन नशे की चपेट में आ रहे है | इन सभी नशे से मुक्त होने का एकमात्र उपाय है पारिवारिक प्यार और राजयोग मैडिटेशन को अपनी जीवन शैली बनाये |
मुख्य अतिथि चंद्रकांत कौशिकजी, अपर कलेक्टर जिला धमतरी ने कहा नशा छोड़ने के लिए खुद को ही संकल्पबद्ध होना पड़ेगा | आगे उन्होंने कहा जो शत प्रतिशत जन कल्याण के लिए ही सोचे वही साधू है और इसलिए ब्रह्मा कुमारिज से जुड़े भाई बहने ही यह कार्य बहुत अच्छे से कर सकते है क्यूंकि यही सच्चे अध्यात्म के साधक है |
अति विशिष्ठ अतिथि माननीय भ्राता अखिलेश तिवारी जी उप संचालक समाज कल्याण विभाग धमतरी ने कहा समाज कल्याण विभाग नशा मुक्त अभियान के लिए अधिकारित है | 80 ग्रामपंचायत में भारत माता वाहिनी गावों को नशामुक्त वातावरण बनाने में कार्यरत है |
विशिष्ठ अतिथि माननीय भ्राता गजानंद साहू बाल कल्याण अधिकारी धमतरी ने कहा आज घर परिवार में झगड़े का सबसे बड़ा कारन नशा है | ब्रह्माकुमारिज को धन्यवाद देते हुए आगे उन्होंने कहा आध्यत्मिक संस्था ही नशे से मुक्त कर सकती है | भारत सरकार के साथ ब्रह्माकुमारिज का MOU हुवा है ये बहुत ही सराहनीय है |
ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने सभी को नशामुक्ति के लिए प्रतिज्ञा कराई तथा ब्रह्मा कुमार श्याम भाई ने नारे लगवाए |
मंचीय कार्यक्रम के पश्चात मोटर साइकिल रौली को माननीय अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दी गई | मोटर साइकिल रैली ने पुरे शहर में भ्रमण करते हुए नशा मुक्ति का सन्देश दिया | इस कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारिज परिवार के साथ समाज कल्याण विभाग , फ्रीडम फिजीकल ट्रेनिंग सेंटर तथा नेहरु युवा केंद्र के सदस्य भी शामिल हुए | कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया |