
महावारी पर रूढ़िवादी प्रवृत्ति आज भी व्याप्त
धमतरी | महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राथमिक शाला भोथली में जतन युथ फाउंडेशन, नेहरू युवा केंद्र धमतरी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया। कार्यशाला में 53 किशोरी बालिकाओं को महावारी स्वच्छता के विषय पर वीडियो, कहानी, नुक्कड़- नाटक व खेल के माध्यम से स्वास्थ्य पर होने वाले विपरीत प्रभाव पर जानकारियों का आदान प्रदान किया गया। कार्यशाला में किशोरियों ने अपने अनुभव को चार्ट पेपर पर अंकित कर जाना की यह कोई बीमारी नहीं, सामान्य प्रक्रिया है जैसे पुरुषों में दाढ़ी का आना सामान्य है वैसे ही किशोरियों में पीरियड का आना सामान्य व प्राकृतिक प्रक्रिया है। अधिकांश ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं और किशोरियों में महावारी के विषय पर बहुत सी भ्रांतियां आज भी फैली है ।
गांव के युवा ट्रेनर अर्जुन सिंह ने बताया की गांव में महावारी के समय आचार का न छूना, धार्मिक जगहों में जाने पर प्रतिबंध,रसोई घर में प्रवेश ना करना जैसे रूढ़िवादी सोच आज भी विद्यमान है। संस्था उपाध्यक्ष डेमन सोनकर ने कार्यशाला में पैड के उपयोग व सभी किशोरी बालिकाओं को गांव में सर्वे कर जानकारी संकलित करने व महावारी के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। मितानिन दीदी खेमिन बघेल,कामेश्वरि, खेमीन साहू,नीलम साहू ने बताया कि मासिक धर्म चक्र में उतार चढ़ाव और कोई समस्या होने पर हमसे या नजदीकी स्वास्थ केंद्र में संपर्क कर सकती हैं वहीं इस विषय पर खुल कर चर्चा और पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई।कार्यक्रम में युवा उमाशंकर,एसकुमार, छबील, डोमार, सेवक,ओमन लाल,टेमन लाल,झानेंद्र, टपेश और बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाएं शामिल हुई।