
धमतरी । राष्ट्रीय सेवा योजना पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के निर्देशानुसार कार्यक्रम समन्वयक डॉ एल. एस. गजपाल व जिला धमतरी संगठक डॉ ए.एस.साहू के मार्गदर्शन में धमतरी जिला में औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण कार्य एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके व कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, मंजूषा साहू ,गोपेश कुमार साहू व स्वयं सेवकों ने प्रतिदिन ग्राम सांकरा, भोथली, नवागांव, पिपरछेड़ी, कंडेल, बलियारा के प्रत्येक घरों में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर प्रपत्र भरा जा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ बेरोजगार युवक-युवतियों से मिलकर उनकी शिक्षा व्यवसाय वैवाहिक स्थिति, आय के साधन ,आगामी व्यवसाय परिवार के कार्य, बैंक लोन की स्थिति भविष्य की कार्य योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर प्रपत्र भरा जा रहा है ।
तथा साथ में जन जागरूकता कार्य के अंतर्गत महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र 2023 का भी पूरे जोर-शोर से महिलाओं को जानकारी प्रदान किया जा रहा है व डाकघर के माध्यम से खाता खोलने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण कार्य में रामखेलावन ,भावेश, ज्ञानीक, मेनू राम, हामिद, जगेन्द्र, कुशल, लुमन, निखिल, टिकेश्वरी, हर्षिता, टामिन, सुनीता, निशा, वर्षा, धारणा, पोमेश्वरी, ज्ञानेश्वरी, लोमिन, चंद्रकला, वामनी, श्रद्धा आदि स्वयंसेवक सेवा प्रदान कर रहे हैं।