युवाओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ,विधायक रंजना के जल्द स्वस्थ की कामना लेकर पहुंचे हनुमान मंदिर

142

रंजना साहू जैसी कर्तव्यनिष्ठ विधायक की रक्षा स्वयं हनुमान जी कर रहे हैं – पंडित खेमराज तिवारी

धमतरी l नगर के युवाओं द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में विधायक रंजना साहू के स्वस्थ व दीर्घायु की कामना करने हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती की गई,विदित हो कि विधायक रंजना साहू शुक्रवार को गरियाबंद जिले के मैनपुर मार्ग पर झरियाबहार के पास एक बड़े सड़क हादसे में घायल हुईं है जिसके बाद से नगर में चिंता का माहौल व्याप्त है कहीं महिलाओं द्वारा उनके नाम से अरदास कराई जा रही है तो कहीं युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

इसी कड़ी में नगर के युवाओं द्वारा शनिवार को पुराना बस स्टैंड स्थित मंदिर में हनुमान भगवान से पूजा अर्चना कर विधायक रंजना साहू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई,वहीं हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित खेमराज तिवारी ने कहा रंजना साहू एक कर्तव्यनिष्ठ विधायक है उनकी रक्षा स्वयं हनुमान जी कर रहे हैं,अपनी जनता के प्रति हमेशा सजग और जागरूक रहती हैं जनता के बीच रहती हैं आज उनके जल्द स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं। उक्त पूजन कार्यक्रम में जय हिंदूजा,देवेश अग्रवाल,दौलत वाधवानी,सूरज शर्मा,मनीष असवानी,गोपू साहू,दीपक लालवानी,दिनेश पाहुजा,पंडित खेमराज तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।