गौमाता के नाम पर भ्रष्टाचार शर्मनाक – रंजना साहू

141

केंद्र सरकार के पैसों का हुआ मनमाना दुरूपयोग – रामू रोहरा

चारा घोटाला से बढ़कर है गोबर घोटाला – महेंद्र पंडित

पंचायतों, गरीबों के हक़ का पैसा लूट रही भूपेश सरकार – कविन्द्र जैन

धमतरी । जब से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार आयी है बेदर्दी से संसाधनों की लूट की जा रही है । केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसों का खुलकर दुरूपयोग किया जा रहा है । भाजपा इन दिनों गाँव और गरीब से सीधे जुड़े विषय को लेकर अभियान चला रही है । “चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान” के अंतर्गत शुक्रवार को भाजपा के प्रमुख नेतागण धमतरी नगर निगम द्वारा संचालित ग्राम अर्जुनी स्थित गोठान का औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये । लगभग 1300 करोड़ रू की धनराशि इन गोठानों पर प्रदेश सरकार ने लगाई है यह धनराशि भारत सरकार के 14 वें वित्त, 15 वें वित्त, डी एम एफ, रूरबन, एल डब्ल्यू जी जैसे मदों की राशि का अवैध रूप से जबरन मद परिवर्तन कर इतनी बड़ी राशि का दुरूपयोग किया गया है । गोठान के निरीक्षण मे पहुंची धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू ने गौमाता के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार को सबसे शर्मनाक बताया है । उन्होंने कहा कि गोठान मे 300 गाय रखने का नियम है परंतु यहाँ बमुश्किल 30 गाय हैं, उनके भी देखरेख का कोई इंतज़ाम नही है । न चारा है, न पानी है केवल एक चौकीदार के भरोसे गौ माता को अपने हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है । प्रदेश मंत्री रामू रोहरा एवं नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने हैरानगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार जिस योजना को अपनी अभिनव योजना बताती है उस योजना मे एक भी पैसा राज्य सरकार ने अपना नही लगाया है । केंद्र सरकार के पैसों का दुरूपयोग कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । लाखों रुपये मद परिवर्तन कर इस गोठान मे लगाए गए पर न तो यहाँ गाय को रखने की पर्याप्त व्यवस्था है न कोई समूह या ठेकेदार इसके लिए गोठान पर नजर आता है, न यहाँ कोई गोबर खरीदी होती नजर आती है । कंपोस्ट खाद के लिए शेड एवं टंकी बनी हुई है परंतु उसमे एक किलोग्राम खाद का निर्माण भी अब तक हुआ होगा ऐसा प्रतीत नही होता । कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक महेंद्र पंडित ने भूपेश बघेल के गोबर घोटाले को बहुचर्चित चारा घोटाले से भी बढ़कर बताया । केवल कागजों मे ही गोबर की खरीद हो रही है । स्थल पर जो गोबर का ढेर है वो साल भर से अधिक समय से रखा हुआ स्पष्ट देखा जा सकता है । 2 रु किलो मे कागजों मे गोबर खरीदी जाती है और कंपोस्ट खाद के रूप मे मिट्टी को बोरियों मे भरकर 10 रु किलो मे किसानों को लादन के रूप मे जबरदस्ती दे दिया जाता है । जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, बीथिका विश्वास ने कहा कि अर्जुनी स्थित गोठान जो कि पहले भाजपा शासन मे बस डिपो के रूप मे लगभग 80 लाख की लागत से तैयार किया गया था उसे भूपेश सरकार ने गोठान मे तब्दील कर दिया । उसमे और बीसियों लाख खर्च करके पैसों का दुरूपयोग किया गया । पंचायतों के, गरीबों के हक़ के पैसों की लूट की गयी । इतनी लागत से बने गोठान का उपयोग न तो गौमाता की सेवा के लिए हो रहा न इससे जनता का कोई हित हो रहा । मंडल अध्यक्ष विजय साहू कार्यक्रम के मंडल संयोजक निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर ने कहा कि गोठानों मे कथित समिति बिना किसी प्रक्रिया के बनाई गयी । कांग्रेस के लोगों को इस समिति का सदस्य बना दिया जाता है ताकि भ्रष्टाचार का किसी को पता न चल सके । 10 हजार रुपये प्रतिमाह अलग से रखरखाव के नाम पर दिया जाता है यह राशि भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है । सह संयोजक श्यामलाल नेताम, पार्षद श्यामा साहू, अज्जू देशलाहरे ने निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आसपास के ग्रामीणों द्वारा गौमाता के लिए मुफ्त मे चारा दिया जा रहा है पर निगम गौमाता को चारा तक उपलब्ध नही करा सक रही है । गोठान के निरीक्षण मे गए प्रतिनिधि मंडल मे डिपेंद्र साहू, रीतिका यादव, लता सोनी, शिवदत्त उपाध्याय, हेमराज सोनी, वेदराम मारकंडे, मुकेश शर्मा, पुरुषोत्तम कोसरिया, गणेश विश्वकर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।