
आरोपी से 31नग देशी देशी मशाला शराब कीमती 3410/- रुपये एवं बिक्री रकम 240/- रुपये किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार चलाया जा रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
धमतरी | इसी तारम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर (थाना कुरूद) द्वारा चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुल्ले में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है |
की सूचना तस्दीक पर तत्काल रवाना होकर घेराबंदी कर रिखी राम कोठारे पिता लक्ष्मीनाथ उम्र 50 वर्ष ग्राम-मुल्ले,जिला धमतरी को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा, जिसके कब्जे से कुल 31 नग देशी मशाला शराब कीमती 3410/- रुपये एवं बिक्री रकम 240/- रुपये को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अप० क्र० 297/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी- 01- रिखी राम कोठारे पिता लक्ष्मीनाथ उम्र 50 वर्ष ग्राम-मुल्ले जिला धमतरी (छ०ग०)
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि०गोवर्धन सिंह ठाकुर,सउनि०जगदीश सोनवानी ,प्रआर०सोहन ध्रुव,आर०जितेंद्र चंद्राकर, सैनिक कुबेर साहू का विशेष योगदान रहा।