धमतरी 12 वीं के सीबीएसई टॉपर को बधाई देने पहुंची विधायक रंजना साहू

156

धमतरी | सीबीएसई की कक्षा बारहवीं में टॉप करने वाले अरमान परवेज़ सुपुत्र डॉ इकबाल परवेज़ को उसके घर पहुंचकर माननीय विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने सम्मानित किया और टॉप किए बच्चों का मार्ग दर्शन कर उनको आगे बढ़ते रहने के लिये प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समस्त क्षेत्र, माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करते हुए छात्र छात्राए नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं |

अपने भविष्य को लेकर लक्ष्य निर्धारण कर कड़ी मेहनत करते हुए छात्र-छात्राएं नई ऊंचाइयों को छू कर आगे बढ़ रहे हैं। विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति उसी की होती है जो अपना हौसला बुलंद कर आगे बढ़ता है। शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि अरमान परवेज की कड़ी मेहनत का फल धमतरी जिले में टॉप रैंक हासिल करना उसका परिणाम है, निरंतर वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें यही शुभकामनाएं है। उक्त अवसर भाजपा स्वच्छता अभियान प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी महेश साहू, जय हिंदूजा, महिला शहर मंडल महामंत्री सीमा चौबे सहित पुरा इकबाल परवेज का परिवार इस खुशी के पल में उपस्थित रहे।