
धमतरी। सोमवार की सुबह रुद्री थाना में आने वाले गंगरेल बाजार पारा में घर के अन्दर युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिसके पेट में गहरे चोट के निशान हैं|
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह यह सनसनीखेज मामला रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम गंगरेल में सामने आया है। बताया गया कि यहां बाजार पारा में युवक गणेश रहता था। सोमवार की सुबह जब उसकी मां उसके कमरे में उसे उठाने के लिए गई तो देखा गणेश खून से लथपथ बिस्तर में औंधे मुंह पड़ा था | उसके पेट में गहरे चोट के निशान थे और पास में हसिया तथा चाकू पड़ा था और वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था । वही सूचना के बाद मौके पर रुद्री पुलिस भी पहुंच गई थी। रायपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गयी है | घटना को देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मामला हत्या से जुड़ा हुआ है किंतु पुलिस को पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। मामला हत्या का है या और कोई बात है यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पायेगा? पुलिस मामले की जांच कर रही है |