गांव की बेटी पूर्वा साहू ने लहराया सफलता का परचम

147

धमतरी  | ग्राम नवागांव (कंडेल) की बिटिया कु. पूर्वा साहू ने सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम 90.2% अंक प्राप्त कर अपने ग्राम व परिवार का नाम रौशन की है। जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में अध्ययनरत पूर्वा साहू प्रारंभ से मेधावी छात्रा रही है। तथा मॉडल प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एन.सी.सी. ‘ए’ सर्टिफिकेट, स्काउट गाइड राज्यपाल परीक्षा उत्तीर्ण, नमामि गंगे, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली ड्राइंग प्रतियोगिता, जूनियर एडिटर में जिला व राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो चुकी है। कथक नृत्य में मध्यमा प्रथम उत्तीर्ण की है। पूर्वा साहू के दादा  मनराखन लाल साहू ग्राम पटेल व सफल कृषक हैं। इनके पिता डॉ. गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता, प्रदेश उपाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ साहू समाज छत्तीसगढ़ व माता डाॅ मंजूषा साहू व्याख्याता राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका व जिला साहू समाज संगठन सचिव व स्काउट गाइड की जिला संगठन आयुक्त है।

पूर्वा साहू की इस सफलता पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है। तथा ग्राम नवागांव के प्रबुद्ध जन, इष्ट मित्र, रिश्तेदार व साहू समाज के पदाधिकारियों ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। तथा अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत व अनुकरणीय, समाज के गौरव के रूप में सम्मानित किया है।