
अचानक बंदर आ जाने से हादसे में नर्स की मौत अन्य घटना में शिक्षक दंपति घायल
धमतरी।शुक्रवार को बंदर अचानक आ जाने से दो घटनाएं सामने आई है।एक घटना शहर के अंदर हुई है जिसमें स्कूटी सवार नर्स की मौत हो गई।एक अन्य घटना में बाइक सवार शिक्षक दंपति घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र बंदरों की वजह से लोग परेशान हैं। दुपहिया वाहन में जाते वक्त यदि अचानक बंदर आ जाए तो हादसा भी हो जाता है। ऐसे ही शुक्रवार को दो हादसे हुए हैं। हटकेसर निवासी सुनीता प्रकाश उम्र लगभग 55 वर्ष पति संजय प्रकाश गोपालपुरी सब सेंटर में नर्स के पद पर पदस्थ है। शुक्रवार दोपहर वह अपने स्कूटी से घर वापस लौट रही थी। तभी रायपुर रोड में दीपक मार्बल के पास अचानक बंदर वाहन में कूद गया, जिससे सड़क पर गिर गई। सिर पर गंभीर चोट आई। तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।नर्स डे पर हादसे में नर्स की मौत से स्वास्थ विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि स्कूटी में अचानक बंदर आ जाने की वजह से महिला गिर गई,गिरने की वजह से सिर पर गंभीर चोट थी।
इसी तरह सुबह एक और घटना हुई थी जिसमें शिक्षक दंपत्ति घायल हो गए।रामसागर पारा निवासी धीरज दीवान उम्र 34 वर्ष ने बताया कि वह कुर्रा में शिक्षक हैं और पत्नी योगिता दीवान 34 वर्ष सिहाद में शिक्षक है। पत्नी को छोड़ने व रामपुर जा रहे थे। वहां से लौटकर कोसमर्रा में आम सभा में शामिल होना था। डोमा और कुरमातराई के बीच अचानक एक बंदर कूद गया। जिसकी वजह से दोनों गिर गए।उन्हें दोनों हाथ पैर में चोट आई है और पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।