सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

126

नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता – रंजना साहू

धमतरी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में अचानक विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जनसुविधाओं एवं मरीजों को हो रही समस्याओं से अवगत होने के लिए औचक निरीक्षण किए। विधायक ने सर्वप्रथम स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल की वास्तविक स्थिति जानने के लिए प्रभारी बीएमओ के शिविर में जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति में उपस्थित ग्रामीण चिकित्सा सहायक लक्ष्मी लहरें से मरीजों को मील रही चिकित्सा सुविधा के संबंध में विस्तृत चर्चा किए। तदुपरांत विधायक रंजना साहू ने स्वयं मेडिसिन कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष, चिकित्सा कक्ष दवाई वितरण कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी लिए। विधायक रंजना साहू ने उपस्थित चिकित्सक को महिला प्रसूति गृह, वैक्सीन की जानकारी, ओपीडी व्यवस्था की संपूर्ण जानकारी ली। सहायक चिकित्सक से जानकारी उपरांत विधायक रंजना साहू ने ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों से बातचीत किए एवं स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही सुविधा जिसमें खून जांच, बीपी जांच जैसे सामान्य सुविधा के सम्बन्ध में बातें किए। इसमें से कुछ मरीजों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी का बात किए तो वही कुछ मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधा के अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई जिस पर विधायक ने उपस्थित कार्यालय स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल जो असुविधाएं मरीजों को हो रही है उसे पूरी करें। विधायक रंजना साहू ने ग्रामीणों के साथ भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना जिसमें विधायक ने उल्टी दस्त बुखार से पीड़ित मरीज महेश्वरी सेन गुजरा एवं दामिन साहू रीवांगहन से स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु मिल रही सुविधाओं पर चर्चा किए और अतिशीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना किए। विधायक से ग्रामीणों ने चर्चा कर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि कालीन समय पर महिला चिकित्सक व नर्स की कमी को अवगत कराया, जिस पर विधायक ने त्वरित ही रात्रि कालीन समय पर स्वास्थ्य केंद्र को सही रूप से संचालित करने के लिए चिकित्सक व नर्स व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किए। विधायक ने औचक निरीक्षण के दरमियान विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत नव निर्माण हो रहे छः बिस्तर अस्पताल की जानकारी एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएमए फंड से निर्मित गार्डन की वास्तविक स्थिति खराब होने के कारण उसकी पूरी जानकारी तत्काल मांगी।

विधायक रंजना साहू ने कहा कि जनहित के उद्देश्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है, जहां पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए आते हैं उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो यही हमारा लक्ष्य है, स्वास्थ्य हेतु उचित सुविधा जनता को मिले यही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर विधायक के साथ जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा सदस्य नीलू रजक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू, नरसिंह पटेल, राजकुमार साहू, मानसिंह साहू, मनतूराम साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ ग्रामीण चिकित्सा सहायक लक्ष्मी लहरे, लेखापाल नरेश कुमार सिन्हा, संगणक हरेश्वरी रावटे, स्टॉफ नर्स संगीता चंद्राकर, लीनालता कचलाम, नीलिमा साहू, राजीव वाल्टर, लैब टेक्नीशियन वेद व्यास साहू, ओमप्रकाश, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता वेद प्रकाश साहू, विकासखंड लेखा प्रबंधक शंभू रजक, विकासखंड डाटा प्रबंधक संदीप सिन्हा, डाटा ऑपरेटर छबीलाल साहू, दंत चिकित्सा सहायक यजुवेंद्र सोन, ओटी टेक्नीशियन चित्रलेखा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, इलाज कराने आए हुए मरीज एवं उनके परिजन लोग उपस्थित रहे।