
धमतरी | निगम आयुक्त विनय कुमार द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सफाई कार्य विकास कार्यों का निरंतर जायजा लिया जाता जिसे सफाई एवं विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण हो रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार सुबह 7:00 तूफान चौक पीडी नाला में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।
गौरतलब है वर्षा ऋतु के पूर्व सभी बड़े नालो एवं 40 वार्ड के नालियों को साफ करवाने की पूरी जिमेदारी स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया है साथ ही नालियों से निकलने वाले गाद को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया गया है जिसके पालन में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक बड़े नालों की सफाई जेसीबी एवं सफाई गैंग के माध्यम से योजना बनाकर सफाई करवाया जा रहा।
बालक चौक कांप्लेक्स ले रहा अंतिम रूप,लिफ्ट लगाने का कार्य को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश
आयुक्त विनय कुमार ने बालक चौक स्थित व्यवसायिक काम्पलेक्स का निरीक्षण किया।
करीब तीन करोड़ की लागत से बने कॉम्प्लेक्स में 69 दुकानें बनाई गई है।कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरी तरह से हो पूर्ण हो चुका है लिफ्ट लगाने का कार्य चल रहा जिसको भी आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता विजय खलखो स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी उप अभियंता कमलेश ठाकुर एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित थे।