
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस मौके पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, मंडल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला उपस्थित थे। घोषित किये परिणामों एक बार फिर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में छात्राएं छात्रों से आगे रही दसवीं में 79.16 प्रतिशत तथा बारहवीं में 83.64 प्रतिशत छात्राओं को सफलता मिली।वहीं दसवीं में 70.26 तथा बारहवीं में 79.95 छात्रों को सफलता।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा परिणाम के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गये। हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में राहुल यादव ने – 593अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया वहीं हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में विधि भोसले 491 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। कक्षा दसवीं में 75.05 प्रतिशत तथा कक्षा बारहवीं में 79.96 प्रतिशत छात्र छात्राओ को सफलता मिली।हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।