सड़क हादसे में मृत 11 लोगो का सोरम में हुआ दाहसंस्कार

355

धमतरी | बुधवार देर रात सड़क हादसे में धमतरी जिले के सोरम गाँव के एक ही परिवार के 10 सदस्य और एक ग्रामीण यानी 11 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी ।जिससे  पूरे गाव में मातम पसर गया,वहीं गुरुवार को जब  एंबुलेंस 11 शवों के एक साथ ग्राम सोरम  पहुँची तो पूरे गाँव में लोगों की भीड़ पुष्पांजलि देने उमड़  पड़ी ।  इस मंजर को देखकर लोगो कि आंखे  आंसुओं से भर गई ।  एक साथ 11 लाशें देख हर किसी की आँखें नम थी, पुरा गाँव रो रहा था। सडक हादसे में मृत सभी लोगो का गुरुवार दोपहर के बाद अंतिम संस्कार किया गया |

गुरुर में शवो का पोस्टमार्टम होने के बाद 7 एम्बुलेंस  में शवो को सोरम लाया गया |सोरम गाँव में मातम का माहौल पसरा है। बीते रात सोरम निवासी साहू परिवार के 10 सदस्य  चारामा,मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जाने के लिये निकले थे उसी दौरान कांकेर की तरफ से आ रही ट्रक और बुलेरो में जबरदस्त भिडंत हो गयी। और इस भीषण हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।

गुरुवार को जब पांच चिताओ को एक साथ अग्नि दी गई तो पूरा गाँव रो पड़ा शोक संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि देने विधायक रंजना साहू, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा,दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, प्रदेश भाजपा मंत्री रामू रोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार, महामंत्री कविंद्र जैन, अरविंदर मुंडी, रोहिताश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, प्रदेश साहू संघ महामंत्री दयाराम साहू, हलधर साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू भुनेश्वर साहू, धमतरी जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, आनंद पवार, कविता योगेश बाबर, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, सरपंच नंदनी साहू, लीलाराम साहू, अनीता यादव, भरत साहू, नंद झरोखा साहू,ललित साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू,हरदिहा साहू समाज जिला अध्यक्ष शीत कुमार साहू, त्रिलोकी साहू, एसडीएम विभोर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, समाज के लोग मौजूद थे।