ब्रेकिंग : सड़क हादसा 10 की मौत धमतरी कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास की घटना

774

धमतरी l सड़क हादसे में 10 लोगो की मौत की खबर है  हादसा धमतरी,कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास की बताई जा रही है। मृतकों में महिला,पुरुष और बच्चे बताए जा रहे है।जानकारी के मुताबिक धमतरी के सोरम गांव के लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर चारामा इलाके के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक जो कांकेर से धमतरी के तरफ आ रही थी ट्रक और बोलोरो में टक्कर हो गई l

वहीं सूचना मिलने के बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।