
नगरी | केकती सेंटर दुगली में भाजपा का विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र सांसद मोहन मंडावी जी ने हंसा हंसा कर कार्यकर्ताओं के मन में उत्साह भरते हुए कहा कि आज प्रदेश में जितनी योजनाएं चल रही है जल जीवन योजना से लेकर महतारी योजना तक केंद्र सरकार की है, जिसे भूपेश सरकार अपना श्रेय ले रही है। पूर्व सांसद राजनांदगांव मधुसूदन यादव ने बूथ अध्यक्ष और विस्तारक को बाज की तरह ऊंची उड़ान भरकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि कभी भी सरकार सरकार नहीं बनाती हमेशा संगठन ही सरकार बनाती है। भाजपा जिला प्रभारी नीलू शर्मा ने कहा यदि कोई चुनाव लड़ने की सोच रहा है तो वह पहले संगठन का कार्य करें, और यदि कार्यकर्ताओं के दिमाग में होगा कि किसको टिकट मिलेगा तो वह सोचना छोड़ दें। कोई न कोई कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा। चेहरा देखकर काम नहीं किया जा सकता बल्कि तन मन से संगठन का कार्य करना होगा। विधानसभा जीतने के लिए बूथ को जीतना होगा। विधानसभा प्रभारी बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव ने शक्ति केंद्र प्रभारी व विस्तारको से बूथ सशक्तिकरण पर जानकारी लिये। जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने प्रधानमंत्री के मन की बात 100 वां एपिसोड सुनने की योजना बताए एवं कुकरेल मंडल को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दिए।
कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी हलधर साहू, राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र पंडित, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा प्रेमलता नागवंशी, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव,ख़ूबलाल ध्रुव, महेंद्र नेताम, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, विजय यदु, वामन साहू, अकबर कश्यप, विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू, आराधना शुक्ला, रविशंकर दुबे, विकल गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, हृदय साहू, संजय सांडिल्य, राकेश चौबे, अजय यादव, राजाराम मंडावी, महेश गोटा, मोहन पुजारी, शत्रुघ्न साहू, बलजीत छाबड़ा, निखिल साहू सहित लगभग 300 कार्यकर्ता उपस्थित थे।