खुशियों को जीवन में आने दो का शुभारंभ

116

धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी के तत्वावधान में अष्ट दिवसीय राज योग शिविर “खुशियों को जीवन में आने का अवसर दो “का शुभारंभ दिनांक 16 अप्रैल को राज ऋषि भवन विवेकानंद वार्ड- 7 में किया गया प्रातः कालीन सत्र में शिविर के मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी प्राज‌‌‌‌‌क्ता दीदी( वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका धमतरी) एवं श्रीमती दिनेश्वरी नेताम (अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी )महमूदा खान (प्राचार्य आदर्श विद्या मंदिर नगरी ),श्रीमती सुनीता निर्मलकर, श्रीमती ललिता साहू ,श्रीमती विनीता कोठारी , जितेंद्र ध्रुव  टिकेश्वर ध्रुव (पार्षद गण) दीपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया संध्या कालीन सत्र में डॉ लक्ष्मी ध्रुव ( विधायक नगरी) श्रीमती अंबिका मरकाम (उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ),श्रीमती विमला मरकाम ,श्रीमती नंदनी कंचन, श्रीमती उषा गोलछा उपस्थित रहे राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता दीदी ने प्रथम दिवस के विषय “मन की सैर “को बहुत ही सुंदर अनुभूतियों के साथ बताए साथ ही तनाव मुक्त जीवन के तीन सिद्धांत बताए(1) सकारात्मक चिंतन(2) यह वक्त भी गुजर जाएगा (3)शुभभावनाएं| यह भी कहा कि मन को शक्तिशाली बनाओ एवं समस्या भगाओ| हमारे मन का वातावरण व जीवन के ऊपर बहुत प्रभाव पड़ता है| हमारे दो मन होते हैं|

अंतर्मन और बाह्र मन और कहा विज्ञान के बड़े-बड़े चमत्कार अंतर मन की शक्ति से ही हुए है एवं शुभ भावनाओं के प्रयोग से जीवन मे अदभुत चमत्कार भी बताएं। श्रीमती दिनेश्वरी नेताम( अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी) ने कहा कि राज योग शिविर हम सब नगर वासियों के लिए बहुत ही लाभदायक है एवं गर्व का विषय है ,हमें इसका लाभ जरूर लेना है और साथ ही सबको इस शिविर में हिस्सा लेकर लाभ लेने की अपील की। मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ.लक्ष्मी ध्रुव (विधायक नगरी) ने कहा कि खुशी हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है हम सब जीवन में जो कार्य करते हैं खुशी प्राप्त करने के लिए ही करते हैं ब्रम्हाकुमारी बहनों की सराहना करते हुए कहा कि यह बहने सामाजिक एवं आध्यात्मिक रीति से सभी को सशक्त करने का काम करते हैं जब समय समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होता है तो हम सबको अपना समय जरूर देना है एवं सभी नगर वासियों को इस शिविर से लाभ लेने की अपील की कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रह्मा कुमार मयंक भाई ने बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही श्रीमती निशा साहू ने मंच संचालन किया|