
रीवांगहन को मिलेगा सामाजिक भवन – चुन्नीलाल
बौद्ध महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्गज नेतागण
धमतरी । भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय बौद्ध महासभा के गरिमामयी कार्यक्रम में पहुंचे छ्ग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने समाज जनों से खाचखच भरे सभागृह में अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि अंबेडकर जी दलित समुदाय के एक अत्यंत साधारण परिवार में जन्मे विलक्षण प्रतिभा के धनी महापुरुष थे। उन्होंने संविधान का निर्माण कर आजाद भारत में लोकतंत्र की नींव रखी। देश में आज पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक जितने भी जनप्रतिनिधि हैं।
वो बाबासाहेब के इसी संविधान की बदौलत है। देश ने एक ऐसा कालखंड देखा है जब दलित भाईयों को हेय दृष्टि से देखा जाता था, जाति और वर्ण की छुआछूत एक अभिशाप की तरह थी। तथागत भगवान बुद्ध एवं डॉ अंबेडकर की प्रेरणा से भारत में समता मूलक समाज की स्थापना हो सकी है। लोगों में समरसता का भाव देखा जा सकता है। आज उनकी जयंती पर केवल उनके चित्र पर माल्यार्पण मात्र न करके उनके कृतित्व को अपने आचरण में उतारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि समाज जनों ने जिस आत्मीयता के साथ अतिथियों का अभिवादन किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। भगवान बुद्ध के विचारों का प्रभाव केवल भारत में नही बल्कि आधे विश्व में दिखाई देता है। ऐसे समाज का आतिथ्य पाकर मैं स्वयं को धन्य मानता हूँ। उन्होंने समाज के अध्यक्ष ज्ञानीराम रामटेके एवं प्रमुख समाज जनों की मांग पर धमतरी के ग्राम रींवागहन में समाज भवन के निर्माण के लिये सांसद निधि से 5 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने मनखे मनखे एक समान को समाज में समता की स्थापना का सूत्र वाक्य बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि बाबासाहेव की प्रेरणा से आज यह समाज उत्तरोत्तर तरक्की कर रहा हैं। देश, प्रदेश में अनेक प्रशासनिक, राजनैतिक पदों पर समाजजनों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। अखिल भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष ज्ञानी राम रामटेके ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का आत्मीयता के साथ अभिनंदन किया। कार्यक्रम प्रारंभ करने के पूर्व अतिथियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन किया तथा अंबेडकर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के 10 वरिष्ठ महिला एवं पुरुष का सम्मान किया तथा समाज जनों के साथ बैठकर भोजन किया। श्री कौशिक ने दानीटोला वार्ड के बूथ अध्यक्ष सुरजलाल के निवास पर जाकर दीवाल लेखन भी किया। कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में रामु रोहरा, कविन्द्र जैन, अर्चना चौबे, अरविंदर मुंडी, बीथिका विश्वास, विजय साहू, उमेश साहू, धनीराम सोनकर, अजय देशलाहरे, लीलाराम वैद्य, राजेंद्र उईके, घनश्याम कामड़े, वर्षा वैद्य, सुशीला तिवारी, चंद्रकला पटेल, दमयंतीन साहू, खिलेश्वरी किरण, जगेश्वरी साहू, पूर्णिमा बनपेला, गणेश खापर्डे मंचस्थ थे। कार्यक्रम में में वेदराम मारकंडे, सुमिता पंजवानी, अखिलेश सोनकर, संगीता जगताप, नीतू त्रिवेदी, रुखमणि सोनकर, सरिता यादव सहित बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित थे।