राजीव भवन में हुआ कांग्रेस समर्थित सरपंचों की बैठक विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

85

ग्रामीण स्तर पर मशाल यात्रा निकालने एवं संप्रदायिकता से लड़ने बनी रणनीति

धमतरी | जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन धमतरी में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने धमतरी विधानसभा के सभी निर्वाचित कांग्रेस समर्थित सरपंचों की बैठक बुलाई. बैठक में विशेष रूप से दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में सरपंच उपस्थित रहे. बैठक के दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. जिसमें प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर में प्रभावी तरीके से पहुंचाने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की संप्रदायिकता फैलाने वाली माहौल से निपटने, भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल गांधी जी की सांसद सदस्यता समाप्त करने पर ग्रामीण स्तर में मशाल यात्रा निकालने की भी रणनीति बनाकर कार्य करने की जिम्मेदारी सरपंचों को सौंपी गई है। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि राहुल गांधी जी को जिस तरह से मोदी सरकार घेरना चाहती है डराना चाहती है उससे राहुल गांधी और उनका कोई भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। विधानसभा का चुनाव कुछ समय ही बचा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी लगातार प्रदेश की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास लोगों के बीच जाने के लिए ऐसी कोई मुद्दा नहीं है. उनका काम है लोगों को धर्म के नाम पर बांटना संप्रदायिकता का माहौल खड़ा करना ऐसे में आप सभी सरपंचों को सचेत रहना होगा. ग्राम पंचायत स्तर पर इन घटनाओं से निपटने की तैयारी करना होगा। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार 15 वर्षों तक प्रदेश की जनता को सिर्फ और सिर्फ लूटने का ही काम किया है|

धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना ही बीजेपी वालो का काम रह गया है. प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भगवान श्री राम के नैनिहाल चंदखुरी को आस्था का केंद्र बनाते हुए भव्य कौशल्या माता मंदिर का निर्माण करवाया है. सरकारी खर्च से ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक रामायण प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। आस्था, अध्यात्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आप सभी अपने-अपने गांव के मुखिया हो सरकार की योजनाओं का लाभ लोगो को कैसे दिलाया जाए इस जिम्मेदारी का निर्वहन आप आप भली-भांति कर रहे है। केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही सरकार है आज देश में महंगाई भ्रष्टाचार सांप्रदायिकता चरम पर है लेकिन इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं डराया जा रहा है. प्रदेश में बीजेपी के 9 सांसद लेकिन इन्हें प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं. लगातार केंद्र के मोदी सरकार द्वारा प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है लेकिन भाजपा के सांसद लापता है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं गऊ माता के नाम पर राजनीति करते हैं गऊ माता के सच्चे सेवक प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी है जिन्होंने ग्रामीण स्तर पर गौठान खोलकर गऊ माता के रहने व चारे की व्यवस्था किया एवं गोधन न्याय योजना के तहत पशुपलको को लाभ पहुँचा रहे है। सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर ने अपने संबोधन में सरपंचों के विभिन्न मांगों से अवगत कराएं इस दौरान परमानंद ऑडील, राकेश देवांगन, संतोष हिरवानी, धनसाय साहू, अरुण देवांगन, मनरखन ध्रुव, गोपालन पटेल, लवण किशोर साहू, नाशिर खान, दिनेश सिन्हा, चंद्रशेखर साहू, रमेश कांढ़े, सुखदेव नेताम, बोधन ध्रुव, मोतीराम यादव, अशोक कुमार ध्रुव, पवन कुमार साहू, तुलसीराम ताराम, राजेंद्र कुमार ध्रुव, रितेश कुलदीप, हेमलता तारम, तेजबती निषाद, दीपेश्वरी साहू, शैल कुमारी कुलदीप, दिलीप ठाकुर सहित सरपंच उपस्थित रहे।