मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार 

229

आरोपियों से चोरी गई होण्डा साईन मोटर सायकल सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन किया गया जप्त

धमतरी l मिली जानकारी के अनुसार  09.04.2023 को प्रार्थी देवेन्द्र गिरी गोस्वामी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07.04.23 को वह अपने ससुर यशवंत गिरी गोस्वामी का मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सी.जी. 04 एल.बी. 1063 को लेकर ग्राम कोसमी से लेकर आया था जिसे घर के बाहर खड़ा करके रखा था, कि दिनांक 07.04.2023 के दरम्यानी रात्रि मे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना मगरलोड के अपराध क्र. 83/23 धारा-379,34 भादवि०कायम कर विवेचना मे लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद  कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा विवेचना दौरान प्रार्थी गवाहो का कथन एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सरहदी थानो को घटना के संबंध मे जानकारी दी गई थी कि थाना गरियाबंद पुलिस से सूचना मिली की वायरल सीसीटीवी फुटेज में दर्शित व्यक्ति का हुलिया थाना गरियाबंद के सस्पेक्ट बदमाश झमेश्वर धुव पिता आशाराम ध्रुव निवासी हरदी से मिलता जुलता है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ के ग्राम हरदी पहुंचकर संदेही झमेश्वर एवं यशवंत ध्रुव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया,जिसमें मेमोरण्डम कथन पर संदेहियों के द्वारा दिनांक 07.04.23 एवं 08.04.23 के दरम्यानी रात्रि करीबन 12:30 बजे के आसपास ग्राम मोहेरा हनुमान मंदिर के पास से मो.सा. होण्डा साईन कमांक सी.जी. 04 एल.बी. 1063 को चोरी करना स्वीकार करने पर संदेहियों के बताये अनुसार चोरी गई मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सी.जी. 04 एल.बी. 1063 एवं परिवहन में प्रयुक्त गुलाबी रंग के स्कूटी को आरोपी गणों से गवाहों के समक्ष जप्त कर वाजाप्ता सुमार किया गया। आरोपीगणों के द्वारा एक राय होकर चोरी को घटना कारित करने से प्रकरण से धारा 34 भादवि० जोडी गई।

आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना व पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी 01. यशवंत कुमार ध्रुव पिता गन्दू राम उम्र 23 साल निवासी फुलझर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.। 02. झमेश्वर ध्रुव पिता आशाराम ध्रुव उम्र 27 साल निवासी हरदी थाना व जिला गरियाबंद छ.ग.।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, एएसआई. धनी राम नेताम,प्रआर. दीपक गौतम,आर. गजेंद्र साहू,मनोहर गायकवाड, गोविंदा, कुनाल साहू, देवशंकर सोम, सैनिक महेश सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।