विपक्ष के हंगामे के चलते धमतरी नगर निगम का बजट नही हो सका पेश

99

सामान्य सभा की बैठक के दौरान सवालों का जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। जबकि महापौर बजट से पहले अपनी बात रखना चाहते थे। हंगामा इतना बढ़ा कि नाराज महापौर बजट का सूटकेस लेकर बाहर निकल गए। इसके चलते बजट पेश ही नहीं हो सका। अब दोनों दल इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पक्ष और विपक्ष के पार्षद आपस में भिड़े

धमतरी l दरअसल मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक थी। इसके बाद महापौर निगम का बजट पेश करना था। इस दौरान प्रश्नोत्तरी रखी गई। इसमें पार्षदों ने कुल 60 प्रश्न लगाए थे। इसके अलावा नौ एंजेडे भी रखे गए, जिन पर चर्चा होनी थी। शुरुआत में विपक्षी पार्षदों ने भवन अनुज्ञा संबंधित जांच करने की मांग की, लेकिन जवाब नहीं मिला। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में पक्ष और विपक्ष के पार्षद आपस में भिड़ गए।

अब 17 अप्रैल को पेश होगा बजट

विरोध के दौरान विपक्षी पार्षद वहीं धरना देने के लिए बैठ गए। इसके बाद नारेबाजी शुरू हो गई। हंगामा इतना बढ़ा कि महापौर सदन से नाराज होकर निकल गए। अपने साथ बजट सूटकेस भी ले गए। काफी देर तक जब महापौर नहीं लौटे तो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। बहरहाल अब बजट 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा।

दोनों दलों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप

विपक्षी पार्षदों का आरोप है कि सत्तापक्ष ने उनके एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि, सत्तापक्ष के पास बहुमत नहीं था, इसके लिए महापौर बजट पेश करने घबरा गए। वहीं मेयर का सदन छोड़कर चले जाने को लेकर सभापति की अवहेलना बताते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर सत्तापक्ष का कहना है कि पिछली दो बैठकों में भाजपाई पार्षद सदन से चले गए थे। उनके पास कोई मुददा नहीं है। विपक्षी पार्षद जवाब सुनने को तैयार नही हैं।